Uttarkashi Tunnel Collapse | टनल में फंसे मजदूरों पर Robots की नजर, रैट माइनर्स करेंगे हाथ से खुदाई!

author-image
The Sootr
New Update

उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में अभी भी वह 41 मजदूर फंसे हुए हैं। उनको बाहर निकालने के लिए पूरी कोशिशें की जा रहीं हैं। रेस्क्यू टीम ने सोमवार दोपहर तक सिल्क्यारा की तरफ से फंसे ऑगर मशीन के 13.9 मीटर लंबे पार्ट्स निकाल लिए थे। हालांकि मशीन का 1.9 मीटर का हेड अभी भी मलबे में फंसा हुआ है। उसके निकलने के बाद ही मैन्युअली हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग शरू की जाएगी। दरअसल, मलबे में मशीन के ब्लेड फंसने की वजह से हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग 24 नवंबर से बंद है। बता दें कि मजदूरों की हेल्थ पर नजर रखने के लिए रोबोट्स की मदद भी ली जा रही है।

Advertisment